प्रयागराज : प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में पढ़ाने को परिषदीय शिक्षक देंगे परीक्षा
प्रयागराज : अंग्रेजी माध्यम में तब्दील किए गए परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी टीचर बनने के लिए शिक्षकों को फिर से परीक्षा देनी होगी। शिक्षकों की परीक्षा कराने की तैयारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्तर से चल रही है। कोई अड़चन नहीं आई तो 16 मई को परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने और उनमें पढ़ाई के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर जिले में चिह्नित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों को भी अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने की कवायद तीन साल पहले शुरू हुई। हालांकि, जिले में इस बार 134 अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किए गए हैं। इसमें से प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक जूनियर हाईस्कूल भी शामिल किए गए हैं। इन विद्यालयों में करीब छह सौ ऐसे शिक्षक रखे जाने हैं जो सभी विषय अंग्रेजी में पढ़ा सकें। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से उन शिक्षकों से आवेदन मांगे गए, जिन्होंने इंटरमीडिएट में अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण किया है। इसके लिए दो हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। आवेदकों की संख्या ज्यादा होने से परीक्षा का निर्णय लिया। परीक्षा जीआइसी, डायट समेत तीन कॉलेजों में कराने की तैयारी है। जुलाई से पहले प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
प्रत्येक विद्यालयों में बच्चों की संख्या के आधार पर चार से पांच शिक्षक रखे जाने हैं। परीक्षा की प्रक्रिया को जुलाई से पहले पूरी कर ली जाएगी।
संजय कुमार कुशवाहा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।