प्रशिक्षण स्थल पर उचित व्यवस्था के निर्देश
जासं, महराजगंज: लोकसभा समान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल संपन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 11 से 15 मई तक आइटीएम चेहरी में होगा। प्रशिक्षण की व्यवस्थाएं पूर्ण कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने संबंधित नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी महराजगंज मतदान कार्मिकों एवं प्रशिक्षण व्यवस्था में प्रतिभागी अधिकारियों, कर्मचारियों को सूक्ष्म जलपान एवं प्रशिक्षण हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएं। प्रभारी अधिकारी (ईवीएम, वीवीपैट) प्रत्येक कक्ष में कम से कम चार ईवीएम, वीवीपैट उपलब्ध कराएं। मुख्य चिकित्साधिकारी प्रशिक्षण स्थल पर एक स्वास्थ्य टीम एवं एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका महराजगंज प्रशिक्षण स्थल पर साफ सफाई एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी (टेंट कुर्सी, माइक) प्रशिक्षण स्थल पर टेंट, कक्षों में कुर्सी, माईक, मेज आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।