व्यक्तित्व के विकास में सहायक है स्काउट-गाइड
महराजगंज: स्काउट-गाइड व्यक्तित्व के विकास में सहायक है। सभी प्रशिक्षु इसकी महत्ता को समझते हुए कार्य करें तथा अपने कार्य-व्यवहार से दूसरों को भी प्रेरित करें। ऐसा कर हम समाज के विकास में अहम योगदान दे सकते हैं। यह बातें शनिवार को नगर के रामरेखा राय महिला महाविद्यालय में आयोजित स्काउट-गाइड के पांच दिवसीय शिविर के दूसरे दिन बीएड की प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक डा. डीएन राय ने कही। उन्होंने कहा कि शिविर की सार्थकता तभी है जब हम अपने ज्ञान से समाज को अनुशासित कर सकें। प्रशिक्षक रामनरायन खरवार ने कहा कि स्काउट-गाइड से जुड़ कर स्वयं के अंदर सीखने की प्रक्रिया को विकसित किया जा सकता है। प्रशिक्षक उमेश कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षुओं को झंडे की विशेषता, साइन सैल्यूट, यूनिफार्म की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि स्काउट से जुड़कर जहां वे स्काउटिग से जुड़ी तकनीकी जानकारियों को प्राप्त कर सकती हैं वहीं अपने व्यक्तित्व का भी समुचित विकास कर सकती हैं। शिविर में दी गई जानकारियों का अभ्यास कर वे अपने सोचने व समझने के स्तर को बढ़ाने का कार्य करें। इस दौरान प्रकाश कुमार समेत अन्य शिक्षक व कर्मी मौजूद रहे।