बस्ती : समस्याओं को लेकर जेडी से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी से मिला। उन्हें शिक्षक समस्याओं से अवगत कराया गया। शिक्षकों ने 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। कहा कई जगहों पर प्रधानाचार्य प्रबंधतंत्र द्वारा पदच्युत कर दिए जा रहे हैं।...
बस्ती : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी से मिला। उन्हें शिक्षक समस्याओं से अवगत कराया गया। शिक्षकों ने 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। कहा, कई जगहों पर प्रधानाचार्य प्रबंधतंत्र द्वारा पदच्युत कर दिए जा रहे हैं। इस पर रोक लगनी चाहिए। एनपीएस पासबुक तैयार करने का प्रकरण उठा। जेडी ने कहा, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड नियमावली के अध्याय चार की धारा 21 का अनुपालन तीनों जनपदों में कराया जाएगा। सभी डीआइओएस को एनपीएस लेजर बनवाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लंबित प्रोन्नत वेतनमान, अन्य देयक, एकल स्थानांतरण व पदोन्नति के प्रकरण निस्तारित किए जाने का आश्वासन दिया। संजय द्विवेदी, मोहिबुल्लाह खान, राम नरायन पांडेय, गोपाल जी सिंह, संजय कुमार, दिनेश सिंह चौहान, कमर आलम मौजूद रहे।