बूथों पर बिजली, पानी व छाया की व्यवस्था कराने के निर्देश
जागरण संवाददाता, महराजगंज : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। सभी बूथों का जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट निरीक्षण करें और दो दिन में प्रत्येक बूथ पर बिजली, पानी व छाया की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। यह निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित बैठक में मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने चुनाव अधिकारियों को दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि सभी बीएलओ निर्धारित समय के भीतर सभी घरों में मतदाता पर्ची पहुंचा दें। पर्ची बांटते समय लोगों को बताएं कि आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्र साथ लाएं जिससे मतदान बाधित न हो।
एआरओ व एसडीएम अपने क्षेत्र अंतर्गत स्थित जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट से संपर्क स्थापित कर बूथों का निरीक्षण कर लें और छोटी कमियों को भी दूर कर दें।
गर्मी के इस मौसम में मतदान कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों व मतदाताओं के लिए छाया की उचित व्यवस्था तत्काल करा दें। चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी और लापरवाह कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हर बूथ पर पानी की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी जल निगम के अधिशासी अभियंता की और सुरक्षा की जिम्मेदारी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की है। मुख्य विकास अधिकारी को मतदान कार्मिक की उचित व्यवस्था करानी होगी। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय व पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कराने का भरोसा दिलाया। कहा कि इस वर्ष मतदान का प्रतिशत निश्चित तौर पर पिछले चुनाव से अधिक होगा।