उत्कृष्ट शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार
बलरामपुर : शिक्षा गुणवत्ता में सुधार करने व विद्यार्थियों के जीवन को समृद्ध कर शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले उत्कृष्ट अध्यापकों को राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसके लिए पात्र शिक्षक 15 जून तक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एमएचआरडी.जीओवी.इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र कुमार कनौजिया ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले शिक्षक सभी संलग्नकों के साथ 16 जून तक चार प्रतियों में आवेदन पत्र कार्यालय में भी उपलब्ध कराएं। बताया कि राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए बनी जिला स्तरीय चयन समिति में जिला विद्यालय निरीक्षक अध्यक्ष व राज्य सरकार से नामित प्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी से नामित एक शिक्षाविद् सदस्य होंगे। राज्य स्तर पर चयन के लिए बनी समिति में प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा अध्यक्ष होंगे। केंद्र सरकार से नामित प्रतिनिधि, शिक्षा निदेशक माध्यमिक व निदेशक एससीईआरटी या समकक्ष सदस्य होंगे। जनपदीय समिति योग्य शिक्षकों की संस्तुति 16 से सात तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराएगी। राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक पात्र होंगे। सीबीएसई व आइसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक भी आवेदन कर सकते हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे। 30 अप्रैल तक सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक जो चालू वित्तीय वर्ष में कम से कम चार माह सेवा में रहने के दौरान आवेदन कर सकेंगे। संविदा शिक्षक व शिक्षामित्र इस पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होंगे।