सावधानी से करें मतगणना का कार्य: डीएम
जागरण संवाददाता, महराजगंज: मतगणना को निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से नियुक्त मतगणना सुपरवाइजर एवं मतगणना सहायकों को जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय की अध्यक्षता में सूचना विज्ञान केंद्र में प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा मतगणना कार्मिक पूरी सावधानी एवं पारदर्शिता से जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। यह एक समयबद्व कार्यक्रम है लिहाजा प्रत्येक कार्मिक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं सावधानी से करें।
उन्होने कहा प्रशिक्षण मे जो बताया जा रहा है उसे बारीकी से समङों, मन मे यदि कोई शंका हो रही है तो उसका समाधान करके ही प्रशिक्षण से जाए, ताकि पोस्टल बैलेट की गिनती निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपन्न कराई जा सके। उन्होंने कहा कि गणना पोस्टल बैलेट, ईवीएम, वीवीपैट एवं सीयू मशीन द्वारा साथ-साथ चलेगा।
पोस्टल बैलेट की गणना एआरओ की टेबुल पर होगा, जबकि ईवीएम, वीवीपैट एवं सीयू का बैलेट प्रति विधानसभावार बनाए गए 14-14 टेबुलों से होगा। पोस्टल बैलेट के क्यूआर कोड की स्कैनिंग भी की जाएगी। इसके अलावा ईवीएम के मत और वीवीपैट के पर्चे की मिलान कर उसका सत्यापन भी कराया जाएगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, गणना सुपरवाइजर एवं गणना सहायक उपस्थित रहे।