लापरवाही पर कंप्यूटर आपरेटर से स्पष्टीकरण तलब
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल की अध्यक्षता में विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने सदर के कंप्यूटर आपरेटर के कार्यों में लापरवाही के आरोप में स्पष्टीकरण तलब किया है।...
महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल की अध्यक्षता में विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने सदर के कंप्यूटर आपरेटर के कार्यों में लापरवाही के आरोप में स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए की समीक्षा में सामने आया कि शारदा अभियान अंतर्गत विकास खंड सदर में 230 बच्चों का आनलाइन फिडिग किया जाना था, जिसके सापेक्ष 83 बच्चों का आनलाइन फिडिग अवशेष है। खंड शिक्षा अधिकारी सदर द्वारा अवगत कराया गया कि कंप्यूटर आपरेटर द्वारा किसी दूसरे साइड पर फिडिग कर दिया गया है। बीएसए ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि आपरेटर को कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है। कंप्यूटर आपरेटर दो दिनों में अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराएं, वरना उनकी संविदा समाप्त कर दी जाएगी। बीएसए ने कहा कि यू-डायस फिडिंग का कार्य पूरा कराकर खंड विकास अधिकारी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि 100 विद्यालयों में सबसे कम नामांकन हुआ है, इससे संबंधित स्कूलों के पूरे स्टाफ के साथ बैठक नामांकन बढ़ाया जाए। अंग्रेजी माध्यम से विद्यालय संचालन के लिए प्रत्येक विकास खंड में 15-15 विद्यालय का प्रस्ताव पुन: 30 मई तक प्राप्त कराया जाए। अंशकालिक अनुदेशक के नवीनीकरण के लिए सदर, मिठौरा, बृजमनगंज, निचलौल, नौतनवा की सूचना अप्राप्त है, तत्काल उपलब्ध कराया जाए। शौचालय, इंसीलेटर निर्माण का उपभोग प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। शासन द्वारा निर्देशित किचेन शेड निर्माण का सत्यापन कर 30 मई तक रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी परतावल, घुघली, मिठौरा, फरेंदा, धानी, लक्ष्मीपुर, नौतनवा, बृजमनगंज, पनियरा तथा कार्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।