ठंडे बस्ते में गबन के आरोपित शिक्षकों की जांच
ब्लाक राजेपुर क्षेत्र की ग्राम सभा सरह स्थित प्राथमिक विद्यालय सरह प्रथम व द्वितीय के शिक्षकों पर लगाए गए अनियमितता और गबन के आरोपों के मामले में एडीएम के निर्देश के बावजूद अभी तक जांच लटकी है। गौर करने वाली बात है कि दो सदस्यीय जांच टीम ने अभी तक जांच रिपोर्ट बीएसए को नहीं सौंपी है। वहीं बीएसए का कहना है कि जांच टीम को दोबारा रिमाइंडर भेजा गया है।...
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : ब्लॉक राजेपुर क्षेत्र की ग्राम सभा सरह स्थित प्राथमिक विद्यालय सरह प्रथम व द्वितीय के शिक्षकों पर लगे अनियमितता व गबन के आरोप लगे थे। मामले में एडीएम के निर्देश के बावजूद गबन की जांच पूरी नहीं हो सकी है। वहीं दो सदस्यीय जांच टीम ने अभी तक जांच रिपोर्ट बीएसए को नहीं सौंपी है। बीएसए का कहना है कि जांच टीम को दोबारा पत्र भेजा गया है।
करीब एक पखवारा पहले अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव ने बीएसए को पत्र भेजकर प्राथमिक विद्यालय सरह प्रथम के प्रधानाध्यापक अमित मिश्र और द्वितीय की प्रधानाध्यापिका कविता अग्निहोत्री के खिलाफ लगाए गए अनियमितता और गबन के मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इस पर बीएसए ने मामले की जांच बीईओ बढ़पुर और कमालगंज को सौंप तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा, लेकिन अभी जांच रिपोर्ट बीएसए को नहीं दी गई है। उधर, बीईओ कमालगंज रंगनाथ चौधरी और बीईओ बढ़पुर गंगेश शुक्ल ने बताया कि शनिवार को दोनों शिक्षकों के बयान लेने थे, लेकिन दोनों शिक्षक बाहर हैं। सोमवार दोनों लौट आएंगे। दो-तीन दिन में जांच रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी जाएगी। बीईओ कमालगंज और बढ़पुर ने अभी जांच रिपोर्ट नहीं दी है। रिपोर्ट आते ही दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रामसिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी