डीएलएड प्रशिक्षुओं को कमरे में बंधक बनाकर पीटा
जागरण संवाददाता, भटनी, देवरिया : भटनी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित कल्पनाथ राय महाविद्यालय के डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) प्रशिक्षुओं को बंधक बनाकर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना का वीडियो बना रही एक महिला प्रशिक्षु का मोबाइल तोड़ दिया और उसका दुपट्टा फाड़ दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने जमकर हंगामा किया। बवाल की सूचना पर पहुंची भटनी पुलिस ने प्राचार्य समेत एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। 1महाविद्यालय के डीएलएड प्रथम सेमेस्टर के प्रायोगिक परीक्षा में किसी को कम तो किसी को ज्यादा नंबर मिलने की शिकायत है। शिकायत लेकर गुरुवार को प्रशिक्षु प्राचार्य के पास पहुंचे और भेदभाव का आरोप लगाने लगे। आरोप है कि इससे प्राचार्य नाराज हो गए और शिक्षकों ने प्रशिक्षुओं को कमरे में बंधक बना लिया, उनकी पिटाई की। 1प्रशिक्षुओं व प्राचार्य ने दी तहरीर : डीएलएड प्रशिक्षुओं ने भटनी पुलिस को प्राचार्य समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी, जिसमें कहा है कि वे लोग प्राचार्य के पास गए, आंतरिक नंबर को लेकर बातचीत होने लगी। यह बात प्राचार्य को नागवार लगी और कमरे में बंधक बनाकर उन्हें पीटा गया। साथ ही छेड़खानी की गई। जाति सूचक शब्द का प्रयोग भी किया गया। प्रशिक्षुओं ने अधिक रुपये भी लेने का आरोप लगाया है। उधर प्राचार्य नरेंद्र द्विवेदी ने भी पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें पांच डीएलएड प्रशिक्षुओं को नामजद करते हुए कहा है कि विद्यालय में इन लोगों ने तोड़फोड़ की और अभिलेख फाड़ने के साथ शिक्षकों के साथ मारपीट भी की। 1’>>प्राचार्य समेत एक दर्जन पुलिस की हिरासत में 1’>>कम नंबर मिलने की शिकायत करने गए थे प्रशिक्षु 1’>>हंगामे का वीडियो बना रही महिला प्रशिक्षु का मोबाइल तोड़ा, दुपट्टा फाड़ने का आरोपप्राचार्य समेत एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घायल प्रशिक्षुओं की दवा करा दी गई है। दोनों तरफ से तहरीर आ गई है। तहरीर के आधार पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। 1अश्वनी कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक, भटनीपिटाई से घायल डीएलएड प्रशिक्षु