मतदाता सूची का सत्यापन करने में जुटे कर्मचारी
जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष पारदर्शी एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराए जाने के लिए मतदाता सूची के सत्यापन में कर्मचारी जुटे हैं। 1 दरअसल प्राय: देखा जाता है कि सूची में दोहरे नाम, भाषा त्रुटि, नाम कटने, पन्ने फटे, हल्के ¨पट्र आदि की शिकायतें मतदान के दिन आती हैं, जिससे व्यवधान उत्पन्न होती है।1 इसलिए सतर्कता की दृष्टि से विधानसभा क्षेत्र सदर और विधानसभा क्षेत्र पनियरा की मतदाता सूची के मिलान में कमर्चारी जुटे हैं। नायब तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया की नाम व फोटो का मिलान, कटे फटे पेज आदि की जांच की जा रही है।1 कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य में काफी सावधानी बरने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया है। ताकि मतदाता सूची में किसी प्रकार की खामी न रहे।जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष पारदर्शी एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराए जाने के लिए मतदाता सूची के सत्यापन में कर्मचारी जुटे हैं। 1 दरअसल प्राय: देखा जाता है कि सूची में दोहरे नाम, भाषा त्रुटि, नाम कटने, पन्ने फटे, हल्के ¨पट्र आदि की शिकायतें मतदान के दिन आती हैं, जिससे व्यवधान उत्पन्न होती है।1 इसलिए सतर्कता की दृष्टि से विधानसभा क्षेत्र सदर और विधानसभा क्षेत्र पनियरा की मतदाता सूची के मिलान में कमर्चारी जुटे हैं। नायब तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया की नाम व फोटो का मिलान, कटे फटे पेज आदि की जांच की जा रही है।1 कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य में काफी सावधानी बरने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया है। ताकि मतदाता सूची में किसी प्रकार की खामी न रहे।मतदाता सूची का मिलान करते लेखपाल’जागरण