जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों के वाहनों में लगेगा जीपीएस
महराजगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में ईवीएम से संबंधित आयोजित कार्यशाला में प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं और मीडिया कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कार्मिक, प्रशिक्षण पवन अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। मतदान केंद्रों पर अगर ईवीएम की खराबी की सूचना आएगी तो आधे घंटे के भीतर ही ईवीएम पहुंच जाएगी। सेक्टर, जोनल, मजिस्ट्रेट के पास अतिरिक्त ईवीएम रखें जाएंगे, इनके वाहनों के लोकेशन को ट्रेस करने के लिए जीपीएस भी लगाए जाएंगे। जैसे ही किसी बूथ पर ईवीएम की खराबी की सूचना मिलेगी, तो जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से ईवीएम आधे घंटे में ही उपलब्ध करा दी जाएगी। इससे पूर्व परियोजना निदेशक राजकरन पाल ने सभी को बीयू, सीयू व वीपीपैट जोड़ने और उसके कार्य के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अभिकर्ताओं और मीडिया कर्मी आदि उपस्थित रहे।