बूथों के लिए ईवीएम आवंटित, कार्मिकों की लगी ड्यूटी
महराजगंज: लोकसभा चुनाव 2019 में उपयोग में लाए जाने वाले इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीन और वोटर वेरिफाइड पेपर आडिट ट्रेल (ईवीएम-वीवीपैट) तथा माइक्रोआर्ब्जवर सहित मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान बीयू, सीयू व वीवीपैट बूथों के आवंटित किए गए और कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई। कलेक्ट्रेट स्थिति एनआइसी में सामान्य प्रेक्षक अरूण कुमार सेन, व्यय प्रेक्षक राजेश कात्यान, जिला निर्वाचन अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय की मौजूदगी में किस बूथ पर कौन बीयू, सीयू व वीवीपैट भेजे जाएंगे और किस कार्मिक की ड्यूटी किस बूथ पर लगेगी, रेंडमाइजेशन के माध्यम से इसका आवंटन किया गया। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बूथों के लिए 2277 बीयू, 2277 सीयू और 2463 वीवीपैट तथा 2283 पोलिग पार्टियों के 9240 कार्मिकों (माइक्रोआब्जर्वर सहित) आवंटित किया गया है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल, एसडीएम, प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश जायसवाल, एसडीएम सदर सत्यम मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
----------------------------------------------------------
विधानसभा क्षेत्र बीयू सीयू वीवीपैट
फरेंदा 410 410 443
नौतनवा 431 431 466
सिसवा 479 479 518
सदर 476 476 515
पनियरा 481 481 521