आठ पास प्रत्येक विद्यार्थी को दिलाएंगे अगली कक्षा में प्रवेश
जासं, गोरखपुर : कक्षा आठ पास करने वाले विद्यार्थी किसी कारण से पढ़ाई न छोड़ने पाएं, इसका पूरा ध्यान माध्यमिक शिक्षा विभाग रखेगा। इन विद्यार्थियों को हर हाल में कक्षा नौ में प्रवेश दिलाया जाएगा। इसके लिए सरकारी या निजी क्षेत्र से कक्षा आठ पास करने वाले विद्यार्थियों का विवरण जुटाया जा रहा है। सभी विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाने के लिए चलाए जा रहे ट्रांजिशन प्रोजेक्ट की समीक्षा जिलाधिकारी करेंगे।1उप्रमाशि अभियान के अपर राज्य परियोजना निदेशक ने पत्र जारी कर गोरखपुर जिले में कक्षा आठ उत्तीर्ण छात्र-छात्रओं को नौ में प्रवेश दिलाने के लिए डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति गठित करने का निर्देश दिया है। समिति गठित भी कर ली गई है, इसमें बीएसए, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सभी बीईओ, सभी नोडल अधिकारी, महिला सामाख्या की जिला समन्वयक सहित नौ सदस्य शामिल हैं। सभी सदस्यों की बैठक 10 मई को बीएसए कार्यालय के सभागार में बुलाई गई है। 1इसमें आने वाले सभी सदस्यों को कक्षा आठ उत्तीर्ण छात्र-छात्रओं की सूची प्रस्तुत करनी होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि हर हाल में कक्षा आठ पास सभी विद्यार्थियों का प्रवेश कक्षा नौ में सुनिश्चित कराया जाएगा।