अव्यवस्था के बीच शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहाल
महराजगंज : सरकार बच्चों की शिक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, शिक्षा की लौ नैनिहालों के हृदय में जगाने के आस में कई योजनाएं संचालित कर छात्रों का मन परिषदीय विद्यालयों के प्रति आकर्षित करने का कार्य भी युद्ध स्तर पर हो रहा है , लेकिन जनपद का टापू कहे जाने वाले सोहगीबरवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को सुविधाएं मय्यसर नहीं हो पा रही हैं। बच्चों के बैठने से लेकर पेयजल, शौचालय तक की व्यवस्था बदहाल है । यहां तैयार विद्यालय भवन अपने निर्माण काल से ही जर्जर बना हुआ है , जिस पर आज तक न तो प्लास्टर चढ़ा है और न ही दरवाजे ही लगे हैं । यहां इस जर्जर भवन में मौत के साये में बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं। विद्यालय में तैनात एक मात्र शिक्षक बालमुकुंद ने बताया कि वर्तंमान समय में विद्यालय में कुल 38 बच्चे पंजीकृत हैं , तथा बदहाल व्यवस्था के बीच पढ़ने को मजबूर है। यहां पर न तो शौचालय है और न ही नसब इंडिया मार्क हैंडपंप शुद्ध पानी ही देता है। बीएसए जगदीश शुक्ल का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है ,जांच करवाकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।