प्रयागराज : अस्सिटेंट शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट मई के अंत तक, विषयों की होगी स्कैनिंग एक साथ, अधिकांश स्टाफ चुनाव ड्यूटी पर
प्रयागराज : अनुदानित महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम मई माह के अंतिम सप्ताह तक आने के आसार हैं। उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग (यूपीएचईएससी) तीसरे चरण की परीक्षा में शामिल छह विषयों में आने वाली आपत्तियों के निस्तारण के इंतजार में है ताकि सभी ओएमआर शीट की स्कैनिंग एक साथ कराई जा सके। अधिकांश अधिकारियों की ड्यूटी लोकसभा चुनाव में लगी होने से परीक्षा संबंधित कार्य अपेक्षाकृत तेजी से नहीं हो पा रहे हैं।
पहले और दूसरे चरण की 29 विषयों की संशोधित उत्तरकुंजी जारी होने के बाद से इसके अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजार है। उनमें बेचैनी अधिक है जिन्होंने उत्तरकुंजी के आधार पर ही परीक्षा पास कर लेने का स्वत: आकलन कर लिया है। लेकिन, यूपीएचईएससी की तैयारी ओएमआर शीट की स्कैनिंग टुकड़ों में न कराकर एक साथ सभी विषयों की कराने के लिए है। तीसरे चरण की परीक्षा जिन छह विषयों के लिए हुई थी उनमें भी आपत्तियों के निस्तारण का इंतजार किया जा रहा है। जिससे कि परिणाम एक साथ दिया जा सके। इसकी आंतरिक तैयारी भी धीमी है क्योंकि यूपीएचईएससी का अधिकांश स्टाफ चुनाव ड्यूटी पर है।
सचिव वंदना त्रिपाठी का कहना है कि अभी आपत्तियां निस्तारण के लिए भेजी जा रही हैं। संशोधित उत्तरकुंजी के आधार पर परिणाम जारी करने का निर्णय यूपीएचईएससी के बोर्ड को लेना है। उन्होंने इसे स्पष्ट किया है कि परिणाम सभी विषयों के एक साथ आएंगे। ऐसे में कुछ दिन लग सकते हैं।