प्राइमरी स्कूल उच्च प्राथमिक विद्यालय में होंगे परिवर्तित
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : जनपद के कई प्राथमिक स्कूलों को उच्च प्राथमिक विद्यालय के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने यह निर्णय लिया है। बीएसए कार्यालय से प्रथम चरण में मानक पूरा करने वाले 10 प्राथमिक स्कूलों की सूची मांगी गई है। यह सूची 22 मई तक उपलब्ध करानी होगी।
कक्षा छह से आठ तक के विद्यालयों की संख्या में इजाफा करने के लिए कई प्राथमिक स्कूलों को उच्चीकृत करने का शासन ने निर्णय लिया है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रदेश के हर जनपद से 10 प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालय के रूप में उच्चीकृत करने का प्रस्ताव मांगा गया है।
इन विद्यालयों की सूची के साथ उनके चयन का कारण भी स्पष्ट करना होगा। जिलों से मिलने वाले इस तरह के प्रस्ताव को समग्र शिक्षा अभियान के तहत भारत सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा निदेशालय से 10 प्राथमिक विद्यालयों की सूची मांगी गई है। इन विद्यालयों को उच्चीकृत करने का प्रस्ताव है। सूची तैयार कर ली गई है, समय से भेज दी जाएगी।
जासं., गोरखपुर : जनपद के शिक्षकों के पास अपने स्कूल को अंग्रेजी माध्यम के रूप में परिवर्तित कराने का अवसर उपलब्ध होगा। अभी तक चयनित स्कूलों के अतिरिक्त पांच-पांच और स्कूलों का चयन किया जाना है।
101 प्राथमिक व 23 उच्च प्राथमिक स्कूलों का हुआ चयन : सत्र 2019-20 के लिए 101 प्राथमिक एवं 23 उच्च प्राथमिक स्कूलों का चयन किया गया है। इन स्कूलों के साथ ही पिछले साल चयनित स्कूलों में मौजूद शिक्षकों की रिक्तियों को भरा जाना है। इसके लिए आठ जुलाई को डायट में परीक्षा कराई जाएगी। इच्छुक शिक्षक ब्लॉक स्तर पर 15 जून तक आवेदन कर सकेंगे। ब्लॉक स्तर पर ही आवेदनों की स्क्रीनिंग कर उसे डायट भेजा जाएगा। डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में गठित कमेटी शिक्षकों की लिखित परीक्षा कराएगी और उसी दिन साक्षात्कार लिया जाएगा। चयन परीक्षा के बाद सभी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की तैनाती हो जाएगी। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब शिक्षकों के चयन के लिए ब्लॉक स्तर पर आवेदन लिए जा रहे हैं। बीएसए ने बताया कि जो अध्यापक अपने स्कूल को अंग्रेजी माध्यम के रूप में परिवर्तित कराना चाहेंगे, उन्हें अवसर प्रदान किया जाएगा। शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।