विद्यार्थियों व शिक्षकों ने मतदान के प्रति किया जागरूक
महराजगंज: लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कराने के लिए बुधवार को सदर क्षेत्र के सोनरा गांव में सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों ने रैली निकाल तथा शिक्षकों ने घर-घर संपर्क कर मतदाताओं को प्रेरित किया। विद्यालय के कक्षा नौ एवं 10 के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर आमजन को मतदान के दिन बूथ पहुंचने व मतदान करने के लिए जागरूक किया। शिक्षकों ने भी घर-घर पहुंच कर निष्पक्ष ढंग से मतदान के लिए प्रेरित करते हुए मताधिकार के महत्व को बताया। शिक्षिकाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को मतदान के लाभ को बताने की पहल की। प्रबंधक सीजे थामस ने कहा कि मतदाताओं को जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए मतदान करना होगा। प्रधानाचार्य लिली थामस ने कहा कि मतदान जिले का ही नहीं देश का भी भविष्य तय करता है। सभी को इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभानी होगी। इस दौरान शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।