डीएलएड के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप
जागरण संवाददाता औरैया प्रदेश सरकार द्वारा संचालित डीएलएड 2018 के परीक्षा परिणाम में ह...
जागरण संवाददाता, औरैया : प्रदेश सरकार द्वारा संचालित डीएलएड 2018 के परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी के संबंध में बुधवार को प्रशिक्षुओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। अपर जिलाधिकारी ने उन्हें न्याय का भरोसा दिया।
छात्रों ने परीक्षा परिणाम के बारे में बताया कि पिछले सत्र में जनपद का परिणाम प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा था। लेकिन इस बार 90 फीसद से अधिक प्रशिक्षुओं को असफल घोषित कर दिया गया। उनका मानना है कि मूल्यांकन में अनियमितता बरती गई है। उन्होंने जिलाधिकारी से दुबारा मूल्यांकन कराने व छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर मनीष यादव, बालेंद्र, अंकित, विमल, अभय, गौरव, रमन, शशिप्रभा राजपूत, निधि, रानी, सायमा बानो व नेहा तिवारी सहित सैकड़ों प्रशिक्षु मौजूद रहे।