वाहन न भेजने वालों पर दर्ज होगा केस
जागरण संवाददाता, महराजगंज : लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने 5700 वाहनों का अधिग्रहण किया है लेकिन इसमें से गुरुवार की शाम तक 3200 वाहन ही कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। वाहनों के निर्धारित समय सीमा के भीतर न पहुंचने पर एआरटीओ रामचंद्र भारती ने नाराजगी जताई।
कहा कि अब तक वाहन न भेजने वालों के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज कराया जाएगा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के लिए अधिग्रहीत वाहनों को 15 मई तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एआरटीओ कार्यालय पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन समय सीमा खत्म होने के 24 घंटे बाद भी सभी आपरेटरों ने वाहन नहीं भेजे। वाहन समय से न भेजने वाले आपरेटरों को नोटिस जारी किया जा चुका है। नोटिस जारी करने के बाद भी वाहन न भेजने वाले आपरेटरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के निर्णय लिए गए।