कार्मिकों को दी ईवीएम की जानकारी
जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: लोकसभा चुनाव को लेकर उदित नारायण इंटर कालेज परिसर में चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन मंगलवार को मास्टर ट्रेनरों ने कार्मिकों को ईवीएम व वीवी पैट चलाने के तौर-तरीके के बारे में विस्तार से बताया। अध्यक्षता करते हुए प्रभारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी रामसूरत पांडेय ने कहा कि पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों की भूमिका अहम होती है। इसलिए संशय होने पर प्रशिक्षकों से जानकारी प्राप्त कर लें, ताकि कठिनाई आने पर निदान कर सकें। पोलिंग पार्टी के साथ रवाना होने के पूर्व चेक लिस्ट के अनुसार चुनाव सामग्री का मिलान करें। माकपोल, पेपर सील, मतदान अभिकर्ता, कैरी वैग में रखने, वीवीपैट से निकलने वाली पर्चियों को सुरक्षित रखने,निर्धारित लिफाफे में सील करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान मतदान सामग्री पोलिंग पार्टीवार वितरित किया गया। नौ कार्मिक अनुपस्थित: प्रशिक्षण के दौरान कुल 1744 कार्मिकों में से नौ कार्मिक अनुपस्थित रहे, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का सीडीओ ने बीएसए को निर्देश दिया है।
1303 कर्मियों ने किया मतदान: प्रशिक्षण में आए 1303 कर्मियों ने प्रशिक्षण के बाद पोस्टल बैलेट का प्रयोग किया।