बाल मनुहार से जागरूक करने की पहल
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिला प्रशासन ने मतदान फीसद बढ़ाने को लेकर विद्यार्थियों से बाल मनुहार कराने की पहल की है। इसके क्रम में प्राथमिक विद्यालय के कक्षा तीन के छात्रों से लेकर उच्च व तकनीकी शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों को एक प्रारूप दिया जाएगा। प्रारूप पर मतदान करने विषयक मनुहार होगा, जिस पर बच्चे अपने परिवार के मतदाताओं का नाम तथा मत की स्थिति से संबंधित विवरण को दर्ज करेंगे। 22 मई तक मनुहार से संबंधित प्रारूप को संकलित कर उत्कृष्ठ छात्रों का चयन होगा तथा विद्यालयों द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत भी किया जाएगा। मतदान फीसद को बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक रैलियों, विद्यालय प्रबंध समिति की बैठकों, मेंहदी प्रतियोगिता, नौकायन प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया है। इसे और अधिक पुख्ता करने के लिए अब सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता(स्वीप) के अंतर्गत शिक्षकों द्वारा संबंधित विद्यालयों के विद्यार्थियों को अपने उन परिजनों को मतदान के लिए जागरूक करना होगा जो मतदान करने योग्य हैं। विद्यार्थियों को मतदान के बाद परिवार के सदस्य के हाथ की उंगली को देखकर प्रारूप पर हां या नहीं का निशान लगाना होगा। विद्यालयों द्वारा बच्चों को 10 मई तक निर्धारित प्रारूप को उपलब्ध कराना होगा। 21 से 22 मई तक प्रारूप को संकलित कर उत्कृष्ट छात्रों का चयन किया जाएगा। जिन छात्रों का चयन उत्कृष्ठ छात्र के रूप में होगा उन सभी को विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर से युक्त प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। 1जागरूकता का किया जा रहा प्रयास: नोडल अधिकारी : स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास हो रहा है। विद्यार्थी सीधे घर से जुड़े रहते हैं, उनकी बात कोई अभिभावक टालते नहीं हैं, ऐसे में उनकी पहल मतदान फीसद बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी।जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिला प्रशासन ने मतदान फीसद बढ़ाने को लेकर विद्यार्थियों से बाल मनुहार कराने की पहल की है। इसके क्रम में प्राथमिक विद्यालय के कक्षा तीन के छात्रों से लेकर उच्च व तकनीकी शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों को एक प्रारूप दिया जाएगा। प्रारूप पर मतदान करने विषयक मनुहार होगा, जिस पर बच्चे अपने परिवार के मतदाताओं का नाम तथा मत की स्थिति से संबंधित विवरण को दर्ज करेंगे। 22 मई तक मनुहार से संबंधित प्रारूप को संकलित कर उत्कृष्ठ छात्रों का चयन होगा तथा विद्यालयों द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत भी किया जाएगा। मतदान फीसद को बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक रैलियों, विद्यालय प्रबंध समिति की बैठकों, मेंहदी प्रतियोगिता, नौकायन प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया है। इसे और अधिक पुख्ता करने के लिए अब सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता(स्वीप) के अंतर्गत शिक्षकों द्वारा संबंधित विद्यालयों के विद्यार्थियों को अपने उन परिजनों को मतदान के लिए जागरूक करना होगा जो मतदान करने योग्य हैं। विद्यार्थियों को मतदान के बाद परिवार के सदस्य के हाथ की उंगली को देखकर प्रारूप पर हां या नहीं का निशान लगाना होगा। विद्यालयों द्वारा बच्चों को 10 मई तक निर्धारित प्रारूप को उपलब्ध कराना होगा। 21 से 22 मई तक प्रारूप को संकलित कर उत्कृष्ट छात्रों का चयन किया जाएगा। जिन छात्रों का चयन उत्कृष्ठ छात्र के रूप में होगा उन सभी को विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर से युक्त प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
जागरूकता का किया जा रहा प्रयास: नोडल अधिकारी : स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास हो रहा है। विद्यार्थी सीधे घर से जुड़े रहते हैं, उनकी बात कोई अभिभावक टालते नहीं हैं, ऐसे में उनकी पहल मतदान फीसद बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी।