दिव्यांगों को बूथों तक ले जाएगी छात्रों की टोली
महराजगंज: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कोई मतदाता छूटने न पाए, के संबंध में इंटर कालेज व डिग्री कालेज के प्रधानाचार्यों की बैठक जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय की अध्यक्षता में तहसील सभागार में हुई।
इस दौरान प्रधानाचार्यों द्वारा स्वेच्छा से गोद लिए तीन गांवों में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए अभी तक किए गए प्रयास की समीक्षा की गई तथा आगे इसमें और क्या बेहतर प्रयास किया जाए, इस संबंध में चर्चा की गई। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कहा कि मतदान फीसद बढ़ाने के लिए शिक्षक छात्रों की टोली बनाएं, जो मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करें। गांवों में नुक्कड़ नाटक, रंगोली कार्यक्रम तथा बैठक के माध्यम से जागरूक करें। छात्राओं द्वारा महिला, छात्रा को मेहंदी लगाकर उन्हें मतदान के महत्व को बताया जाए। बुजुर्ग और दिव्यांग बीमार, मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए छात्रों की टोली बनाएं, जो मतदान के दिन उन्हें बूथों तक पहुंचाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बुजुर्ग, दिव्यांग व असक्त मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए वाहनों का प्रयोग बूथ से 100 मीटर दूर तक किया जा सकता है। इस दौरान विमल पांडेय, वीरेंद्र सिंह, शशिकला सिंह आदि उपस्थित रहे।