वोट डालने जाएं, मतदान फीसद बढ़ाएं
जागरण संवाददाता , महराजगंज: 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कराने के लिए सोमवार को जिले के विभिन्न ब्लाकों के प्राथमिक विद्यालयों में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल स्कूली विद्यार्थियों ने वोट डालने जाएं, मतदान फीसद बढ़ाएं सहित अन्य नारों से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया।
रैली में शामिल छात्र-छात्रओं ने जन-जन ने ठाना है, मतदान फीसद बढ़ाना है, यह है सबकी जिम्मेदारी, वोट डालें सभी नर-नारी तथा वोट डालने जाना है-अपना फर्ज निभाना है आदि शीर्षक से समाज को मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया। सदर बीआरसी परिसर से निकाली गई रैली सिविल लांइस, सक्सेना चौक होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों पर गई। रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि मतदान में हिस्सा लेकर मजबूत लोकतंत्र बनाने में सभी की भूमिका अहम है।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ओपी तिवारी, वरिष्ठ सह समन्वयक रेयाज अहमद, प्रधानाध्यापक संजय मिश्र, बैजनाथ सिंह, नर्वदाचंद, मौसम, वंदना, दिनेश, अनुराधा आदि मौजूद रहे। परतावल प्रतिनिधि के मुताबिक बीआरसी से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए बीईओ श्यामसुंदर पटेल ने कहा कि मतदान से मजबूत लोकतंत्र की स्थापना होती है। इस दौरान एचइओ सुनीता पटेल, डा. अनामिका, नेहा सिंह, अशोक सिंह, रामाशीष पटेल, अर्चना राय, सरोज राय आदि मौजूद रहे। पनियरा व घुघली प्रतिनिधि के मुताबिक क्षेत्र के छात्र-छात्रओं ने प्रतिभाग किया।