ग्रेडेड लर्निंग से बच्चों में भर रहे शिक्षा के रंग
जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम(जीएलपी) अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहा है। बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए शिक्षकों द्वारा जहां मनोरंजक व नवाचारी तरीका अपनाया जा रहा है वहीं बच्चे भी उत्साह पूर्वक इस विधि से शिक्षा का लाभ उठा रहे हैं।...
महराजगंज: जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम(जीएलपी) अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहा है। बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए शिक्षकों द्वारा जहां मनोरंजक व नवाचारी तरीका अपनाया जा रहा है वहीं बच्चे भी उत्साह पूर्वक इस विधि से शिक्षा का लाभ उठा रहे हैं। जिले के सभी 1478 प्राथमिक विद्यालयों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम दिसंबर 2018 में प्रारंभ किया गया। सभी विद्यालयों के दो शिक्षकों को(कक्षा एक व दो के लिए एक शिक्षक तथा कक्षा तीन से पांच के लिए एक शिक्षक) को प्रशिक्षित किया गया है। उद्देश्य है कि बच्चों के भाषा व गणित के स्तर को भांप कर उसमें अपेक्षात्मक सुधार करना। प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों ने शिक्षण अधिगम सामग्री व किताबों को माध्यम बनाकर बच्चों के भाषा व गणित के स्तर को सुधारने में की पहल की है। धीमी गति से ही मगर इस कार्यक्रम से बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ा है। बच्चों के उत्साह को देखकर शिक्षक भी उत्साहित हैं तथा इस माध्यम से बच्चों के शिक्षा के स्तर को सुधारने में जी-जान से जुटे हुए हैं। जीएलपी के डीआरपी(डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन) सत्यप्रकाश वर्मा ने बताया जुलाई 2019 से भाषा व गणित के साथ-साथ अंग्रेजी के स्तर में सुधार की दिशा में कवायद प्रारंभ होगी। आने वाले समय में इसमें व्यापक सुधार भी दिखेगा।