तैनाती के बाद भी नहीं आते शिक्षक
तहसील मुख्यालय से करीब 12किमी दूर गुलाल झरिया के झरइलटोला प्राथमिक विद्यालय की बदतर स्थिति के बाबत कई बार सूचना मिलने के बाद बुधवार को स्थलीय पड़ताल में गुरुजी एवं शिक्षामित्र गायब मिले...
जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : तहसील मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर गुलाल झरिया के झरइलटोला प्राथमिक विद्यालय की बदतर स्थिति के बाबत कई बार सूचना मिलने के बाद बुधवार को स्थलीय पड़ताल में गुरुजी एवं शिक्षामित्र गायब मिले। वहां महज चंद महीने पूर्व तैनाती पाने वाली शिक्षिका मिलीं। उन्होंने बताया कि अभी तक वह भी उनका चेहरा नहीं देख पाई है। उपस्थिति रजिस्टर में गुरुजी के नाम के आगे का पूरा कालम खाली पड़ा हुआ था।
इस विद्यालय के बदहाली को लेकर त्रिभुवन यादव ने कई बार शिकायत किया कि यहां करीब साल भर पूर्व तैनात शिक्षक गायब हैं। महीने में एकाध दिन आकर हाजिरी बनाने का कोरम पूरा करने के बाद विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र के भरोसे बच्चों को छोड़ देते हैं। शिक्षामित्र का हाल यह है कि उसके आने-जाने का कोई समय तय नहीं है। अक्सर नौ बजे के बाद विद्यालय खोलने वाली शिक्षामित्र दुद्धी में रहती है। तब तक बच्चे इधर-उधर भटकते रहते हैं। उन्हें भोजन भी नहीं मिलता। वहां कुछ दिन पूर्व तैनाती पाने वाली शिक्षिका बच्चों को पढ़ाती मिली। मामला गंभीर है, इसकी जांच कर कार्रवाई होगी
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि शिकायत गंभीर है। वे तत्काल मौके पर मातहत कर्मियों को भेजकर विद्यालय की उपस्थिति पंजिका को अपने कब्जे में लेते हैं। मामले की जांच कर संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगा।