मान्यता मदरसे की, भरवा दिया यूपी बोर्ड का फार्म
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : भटहट क्षेत्र के एक मदरसा संचालक ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का यूपी बोर्ड से फार्म भरवा दिया। एक छात्र को फर्जी प्रवेश पत्र जारी कर परीक्षा दिलवा दी। फर्जीवाड़े का पता चला तो छात्र ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।1भटहट संवाददाता के अनुसार ग्राम पंचायत जैनपुर के टोला रामनगर निवासी संतोष मौर्य की पुत्री सुमन मौर्य ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। कहा कि कक्षा नौ में उसने जामिया मौलाना आजाद स्कूल जैनपुर, रामनगर में प्रवेश करवाया था, जबकि स्कूल की मान्यता कक्षा आठ तक मदरसा बोर्ड से है। आरोप है कि यहां के प्रबंधक कहीं और से पंजीकरण करवाते हैं। उससे फीस लेने के बाद भी पंजीकरण नहीं किया गया। सभी बच्चों का प्रवेश पत्र आ गया तो उसने भी प्रबंधक से कहा। उसे फर्जी प्रवेश पत्र देकर परीक्षा दिलवाई गई। यह रोल नंबर किसी और छात्र का था। परिणाम देखने पर इसका पता चला। छात्र ने प्रबंधक से बात करने की कोशिश की तो उसे भगा दिया गया। माना जा रहा है कि दूसरे को पास कराने के लिए उसके नाम पर परीक्षा दिलवाई गई है।’ भटहट क्षेत्र के मदरसा संचालक का कारनामा1’ छात्र को फर्जी प्रवेश पत्र जारी कर कराई परीक्षायह मामला गंभीर है। फर्जी तरीके से प्रवेश पत्र जारी करना अपराध है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।1ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षकहमारे स्कूल की मान्यता कक्षा आठ तक मदरसा बोर्ड से है। पहले इंटरमीडिएट तक के बच्चों का फार्म दूसरे विद्यालयों से भरवाया जाता था, लेकिन पिछले सत्र से यह काम नहीं करता हूं। आरोप लगाने वाली छात्र कक्षा आठ तक मेरे विद्यालय में पढ़ी थी। इसके बाद उसका पंजीकरण किस विद्यालय में हुआ, इसकी जानकारी नहीं।1जकीउल्ला खान, प्रबंधक, जामिया मौलाना आजाद स्कूल जैनपुर