परीक्षा नियंत्रक का मोबाइल-लैपटॉप जब्त, गिरफ्तारी की तैयारी
जागरण संवाददाता, प्रयागराज : एलटी ग्रेड परीक्षा पेपर लीक मामले में लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार के मोबाइल फोन और लैपटॉप से अहम साक्ष्य मिले हैं, जिन्हें स्पेशल टास्क फोर्स ने जब्त कर लिया है। अब अंजू कटियार की गिरफ्तारी की तैयारी चल रही है। मंगलवार देर रात आयोग मुख्यालय में छापा मारने के बाद एसटीएफ बुधवार को दिनभर छानबीन करती रही। कई फाइलें और दूसरे दस्तावेज भी सील किए गए हैं।
एसटीएफ की वाराणसी टीम ने मंगलवार को कोलकाता निवासी कौशिक कुमार को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि वह ब्लेसिंग स्क्योर प्रेस प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है। इस प्रिंटिंग प्रेस में सरकारी व गैरसरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों की गोपनीय छपाई होती है, जिसका मालिक ही पेपर लीक करने का मुख्य सरगना निकला।