लेखाधिकारी से आरपार की लड़ाई लड़ेंगे रिटायर्ड शिक्षक
लेखाधिकारी से आरपार की लड़ाई लड़ेंगे रिटायर्ड शिक्षक फोटो 04एलएके 032 संवादसूत्र लखीमपुर उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी के खिलाफ आरपार की लड़ाई का ऐलान किया है। शनिवार को विलोबी मैदान में मासिक बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष रामकुमार श्रीवास्तव ने जनवरी 2016 के पेंशन में संशोधन किए जाने में हो रही देरी का मुद्दा उठाया। बैठक में निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। सेवानिवृत्त शिक्षकों ने जनसूचना न्यूनतम पेंशन अंतर तथा पारिवारिक पेंशन संशोधन पर भी चर्चा कर आरपार की लड़ाई का ऐलान किया गया। आरोप लगाया कि लेखा विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उनके देयक लटके हुए हैं। इस दौरान लखपति प्रसाद वर्मा योगेश गुप्ता ओंकार नाथ उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद थे।...
लखीमपुर: उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी के खिलाफ आरपार की लड़ाई का एलान किया है। शनिवार को विलोबी मैदान में मासिक बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष रामकुमार श्रीवास्तव ने जनवरी 2016 के पेंशन में संशोधन किए जाने में हो रही देरी का मुद्दा उठाया। बैठक में निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। सेवानिवृत्त शिक्षकों ने जनसूचना, न्यूनतम पेंशन अंतर तथा पारिवारिक पेंशन संशोधन पर भी चर्चा कर आरपार की लड़ाई का एलान किया गया। आरोप लगाया कि लेखा विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उनके देयक लटके हुए हैं। इस दौरान लखपति प्रसाद वर्मा, योगेश गुप्ता, ओंकार नाथ उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद थे।