बजट मिला, नहीं खत्म हुआ डेस्क-बेंच का इंतजार
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : ग्रामीण क्षेत्रों के पूर्व माध्यमिक स्कूलों के बच्चे आज भी टाट-पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। शासन की ओर से बजट जारी होने के बावजूद अब तक 70 फीसद विद्यालयों में फर्नीचर की आपूर्ति नहीं की जा सकी है। आपूर्ति का अधिकार पाने वाली फर्म से लगातार पत्रचार हो रहा है, लेकिन फर्म कई महीने बाद भी आपूर्ति देने में असफल रही है।
जिले के 384 परिषदीय स्कूलों में डेस्क व बेंच की आपूर्ति के लिए करीब सवा तीन करोड़ रुपये जारी हुए थे। इनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से नगर क्षेत्र के विद्यालयों के लिए एमएलसी कोटे से दी गई धनराशि भी शामिल है। नगर क्षेत्र के स्कूलों में टेंडर प्रक्रिया फाइनल होने के एक महीने के भीतर ही आपूर्ति हो गई, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति नहीं हो सकी।