बच्चों के सर्वागीण विकास को समर कैंप जरूरी
जासं, सरहरी, गोरखपुर: विकास खंड जंगल कौड़िया के प्राथमिक विद्यालय बिस्टौली (अंग्रेजी माध्यम) में विगत नौ दिनों से चल रहे समर कैंप का बुधवार को समापन हो गया। कैंप में विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान अंतिम दिन बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जंगल कौड़िया के खंड शिक्षा अधिकारी रामआसरे ने कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
प्रधानाध्यापिका संगीता भास्कर ने कहा कि समर कैंप के दौरान बच्चों को नृत्य, गीत, मेंहदी लगाना, पेंटिंग, इनडोर गेम, क्राफ्ट आदि सिखाया गया। अध्यक्षता करते हुए प्रधान रामनगीना सिंह ने कहा कि विद्यालय की प्रगति के लिए हम प्रधानाध्यापिका का हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं। इस दौरान आए हुए अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाई गई हस्तकलाओं का अवलोकन कर उनकी तारीफ की।
मुख्य अतिथि ने प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री जनार्दन श्रीवास्तव व एनपीआरसी के लाल साहब के साथ विगत एक वर्ष के दौरान विद्यालय में हुए कार्यो की समीक्षा कर विद्यालय की प्रगति पर प्रसन्नता जताया। मुख्य अतिथि ने बताया कि इस विद्यालय को माडल स्कूल बनाने कि लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। इस अवसर पर सहायक अध्यापक सगुप्ता अनवर, शिक्षामित्र संध्या व हरीश चंद्र, संरक्षक फेंकू प्रसाद आदि उपस्थित रहे।