परिषदीय स्कूल में शुरू हुआ स्मार्ट क्लास
जासं जखनियां (गाजीपुर) शिक्षा क्षेत्र जखनियां के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल जगदीशपुर गुरूदत्ता में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। अब स्कूल के बच्चों को आधुनिक तकनीक से शिक्षा दी जाएगी।...
जासं, जखनियां, (गाजीपुर) : शिक्षा क्षेत्र जखनियां के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल जगदीशपुर गुरूदत्ता में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। अब स्कूल के बच्चों को आधुनिक तकनीक से शिक्षा दी जाएगी। इसे लेकर बच्चों काफी खुश दिखे। समार्ट क्लास का शुभारंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा 6 से 14 वर्ष के बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान की जा रही है। बच्चों को आधुनिक युग में शिक्षा में तकनीकी के महत्व को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाकर बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से सूचित करने हेतु प्रयास जारी है। इस अवसर पर द्वारिका सिंह यादव, रमेश सिंह यादव दिनेश यादव, परमानंद चौहान, राम कुंवर सिंह यादव, कमलेश राम, रामविलास कुशवाहा, अवधेश कुमार यादव, राम जन्म सिंह यादव, संजय कुमार यादव, आदि शिक्षक गण तथा सैकड़ों की संख्या में अध्यापक व अभिभावक उपस्थित रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान सूबेदार सरोज ने की तथा संचालन शिवनाथ राम ने किया।