परिषदीय विद्यालयों में सफाई न करने पर गिरेगी गाज
विकास खंड क्षेत्र में कुल 102 सफाई कर्मी तैनात हैं। यहां 96 ग्राम पंचायतें हैं। नगर क्षेत्र सहित इन ग्राम पंचायतों में कुल 271 परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसमें 1...
संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: परिषदीय विद्यालयों के परिसर को प्राथमिकता के आधार पर सफाई कर्मियों को साफ करना होगा। अब गंदगी मिलने पर शिकायत की गई तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में बच्चों व शिक्षकों को गंदे परिसर में शिक्षण कार्य से निजात मिल जाएगी।
विकास खंड क्षेत्र में कुल 102 सफाई कर्मी तैनात हैं। यहां 96 ग्राम पंचायतें हैं। नगर क्षेत्र सहित इन ग्राम पंचायतों में कुल 271 परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसमें 188 प्राथमिक व 83 पूर्व माध्यमिक हैं। इन विद्यालयों के परिसर में गंदगी रहती है। अधिकांश विद्यालयों में सफाई कर्मी मनमाने तरीके से पहुंचते हैं। इससे सफाई नहीं हो पाती है। बच्चे इस कार्य को करते हैं तो शिक्षकों को कार्रवाई का भय रहता है। शिक्षकों ने इस समस्या को अधिकारियों तक पहुंचाया। ऐसे में सफाई कर्मियों को अपने क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में प्राथमिकता पर सफाई करने को कहा गया है।
सफाई कर्मियों के न पहुंचने से परिसर गंदा रहने की सूचनाएं आती हैं। इसके लिए विकास खंड कार्यालय से पत्राचार भी किया गया है। सफाई कर्मियों की मनमानी से समस्या का समाधान नहीं हो पाता है। कई विद्यालयों में तो महीने में एक-दो बार ही कर्मी पहुंचते हैं।
सुनील दुबे, बीईओ छिबरामऊ जिन विद्यालयों में सफाई कार्य नहीं हो रहा है, उनकी जानकारी कर मामले की पड़ताल की जाएगी। लापरवाही मिलने पर वेतन रोकने की रिपोर्ट भेजी जाएगी