डीएलएड प्रशिक्षुओं के स्काउट गाइड शिविर का समापन
स्वामी एजुकेशनल कांपलेक्स महाविद्यालय कालेज आफ बीटीसी में डीएलएड बैच 2017 के तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षु शिक्षकों का चल रहा स्काउट एवं गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। स्वामी एजुकेशनल कांपलेक्स महाविद्यालय कालेज आफ बीटीसी में डीएलएड बैच 2017 के तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षु शिक्षकों का चल रहा स्काउट एवं गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया।...
पूरनपुर (पीलीभीत) : स्वामी एजुकेशनल कांपलेक्स महाविद्यालय कालेज आफ बीटीसी में डीएलएड बैच 2017 के तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षु शिक्षकों का चल रहा स्काउट एवं गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया।
जिला संगठन कमिश्नर स्काउट अभिषेक पांडेय ने प्रशिक्षुओं को झंडा, गीत, नियम, प्रतिज्ञा, बायां हाथ मिलाना, स्काउट गाइड चिन्ह, संकट के समय में एक दूसरे की सहायता करने समेत कई प्रकार के नियम बताए। उन्होंने खेलों के माध्यम से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी। प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करना और जल ही जीवन है इस को बर्बाद न करें की जानकारी दी। प्रशिक्षण समापन के दौरान संस्था के संरक्षक भजन सिंह, विनोद कुमार सिंह प्राचार्य, उजमा, प्रवीण, मनोज प्रजापति, विक्रम प्रताप सिंह, सौरव सक्सेना, रोहन जायसवाल, रवि यादव आदि मौजूद थे।