एक घंटे पहले होगा मॉक पोल
जागरण संवाददाता, महराजगंज : जिला निर्वाचन अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने बताया कि ईवीएम को लेकर बूथों पर पोलिंग एजेंटों के मन में कोई शक-सुबहा न रहे। इसके लिए मतदान कर्मियों को बताया गया है कि मॉक पोल कराने के बाद पोलिंग एजेंट को रिजल्ट दिखाएं। रिजल्ट क्लीयर करके ही वास्तविक मतदान की शुरुआत करें। मतदान शुरू होने के एक घंटे पहले ही सभी बूथों पर मॉक पोल कराया जाना है। यदि बूथ पर कम से कम दो पोलिंग एजेंट न हो, तो 15 मिनट इंतजार करने के बाद मॉक पोल करें। इस दौरान नोटा बटन सहित सभी प्रत्याशियों के बटन को रेंडमली कम से कम तीन बार दबाना है। प्रत्याशियों की संख्या कम होने की स्थिति में भी मॉक पोल के दौरान कम से कम 50 वोट डालना है।