कटऑफ स्कोर घटने से नीट पीजी में दोगुने हुए अभ्यर्थी
राब्यू, लखनऊ : प्रदेश की पीजी मेडिकल कक्षाओं में दाखिले का मानक घटते ही प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों की संख्या दोगुनी हो गई है। मंगलवार से शुरू होने जा रहे नीट पीजी काउंसिलिंग के मॉपअप राउंड में इन अभ्यर्थियों को एमडी, एमएस व पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए सीट आवंटन का मौका मिलेगा।
प्रदेश के राजकीय व निजी मेडिकल कॉलेजों की पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए चल रही नीट पीजी काउंसिलिंग के दो चरण पूरे हो चुके हैं। अब राजकीय कॉलेजों में करीब 115 और निजी कॉलेजों में लगभग चार सौ सीटें बची हैं। काउंसिलिंग के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत इन सीटों पर बीती आठ से दस मई तक प्रवेश होने थे लेकिन इसी बीच केंद्र सरकार द्वारा कटऑफ प्रतिशत में कमी की प्रक्रिया शुरू किए जाने से काउंसिलिंग का आखिरी यानी मॉपअप राउंड रोक दिया गया था। सामान्य, दिव्यांग तथा एससी-एसटी व ओबीसी सहित अन्य आरक्षित वर्गो में से सभी के लिए कटऑफ प्रतिशत में छह-छह फीसद की कमी किए जाने का असर भी दिख रहा है।