अब वेतन बिल बनाने का कार्य नहीं करेंगे एबीआरसी
ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर कार्यरत एबीआरसी अब परिषदीय शिक्षकों के वेतन बिल बनाने का कार्य नहीं कर सकेंगे। एबीएसए ने इस संबंध में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र निर्गत कर दिया है।...
जागरण संवाददाता, इटावा : ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर कार्यरत एबीआरसी अब परिषदीय शिक्षकों के वेतन बिल बनाने का कार्य नहीं कर सकेंगे। एबीएसए ने इस संबंध में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र निर्गत कर दिया है।
मालूम हो कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह से मुलाकात कर अवगत कराया था कि जनपद के कई विकास खंडों के शिक्षकों ने संगठन की बैठक में अवगत कराया है कि वेतन बिल का कार्य देख रहे सह समन्वयकों द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण के नाम पर वेतन काटने व वेतन रोकने की धमकी दी जाती है। वेतन लगाने आदि के कार्य के लिए परेशान किया जाता है। ये पद का दुरूपयोग कर शिक्षकों पर नाजायज दबाव बनाते हैं। इससे शिक्षकों के आर्थिक शोषण किये जाने की प्रबल संभावना है। इसके बाद तत्काल बीएसए द्वारा आदेश निर्गत कर दिया गया।
जिलाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी व महामंत्री जितेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष देशदीपक तिवारी, उमेश चन्द्र यादव, संगठन मंत्री संजय कुमार त्रिपाठी, जसवंतनगर मंत्री सोमेश पाठक, जयवीर सिंह व मुनिराज वर्मा थे।