शिक्षा विभाग ने स्कूलों को किया अलर्ट
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : फणि चक्रवात को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों को अलर्ट किया है। डीआइओरएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया की ओर से आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश सभी राजकीय, सहायता प्राप्त व निजी विद्यालयों को दिया गया है। स्कूलों के प्रधानाचार्यो पर छोड़ा गया है कि वे स्कूल बंद रखेंगे या खोलेंगे। 1जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई एवं आइसीएससीई स्कूलों के प्रधानाचार्यो को चक्रवात के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं जिलाधिकारी की ओर से पत्र जारी किया गया है। सतर्कता की दृष्टि से स्कूल के प्रधानाचार्यो को अपने स्तर पर निर्णय लेने को कहा गया है। लिटिल फ्लॉवर धर्मपुर के प्रधानाचार्य ने स्कूल खुले होने की जानकारी दी है। स्कूलों ने भी छात्रों के अभिभावकों को कोई सूचना नहीं भेजी है, जिसका मतलब है कि स्कूल खुले रहेंगे।जागरण संवाददाता, गोरखपुर : फणि चक्रवात को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों को अलर्ट किया है। डीआइओरएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया की ओर से आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश सभी राजकीय, सहायता प्राप्त व निजी विद्यालयों को दिया गया है। स्कूलों के प्रधानाचार्यो पर छोड़ा गया है कि वे स्कूल बंद रखेंगे या खोलेंगे। 1जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई एवं आइसीएससीई स्कूलों के प्रधानाचार्यो को चक्रवात के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं जिलाधिकारी की ओर से पत्र जारी किया गया है। सतर्कता की दृष्टि से स्कूल के प्रधानाचार्यो को अपने स्तर पर निर्णय लेने को कहा गया है। लिटिल फ्लॉवर धर्मपुर के प्रधानाचार्य ने स्कूल खुले होने की जानकारी दी है। स्कूलों ने भी छात्रों के अभिभावकों को कोई सूचना नहीं भेजी है, जिसका मतलब है कि स्कूल खुले रहेंगे।