बीच शैक्षिक सत्र तक नियुक्त होंगे एलटी ग्रेड शिक्षक
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : राजकीय माध्यमिक स्कूलों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति शिक्षा सत्र 2019-20 के बीच तक हो पाएगी। क्योंकि उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) से सभी विषयों के परिणाम आने, चयनितों के अभिलेख सत्यापन से लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से काउंसिलिंग में भी लंबा वक्त लगना है। यूपीपीएससी की बढ़ी सक्रियता के बावजूद एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 के सभी विषयों का रिजल्ट ही जून तक आने की स्थिति है।
यूपीपीएससी से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के अब तक छह विषयों के परिणाम आ सके हैं। जिनमें पुरुष और महिला वर्ग में कुल 1307 शिक्षकों का चयन हो सका है। जबकि आठ बड़े विषयों के परिणाम आने शेष हैं। सामाजिक विज्ञान विषय में सबसे अधिक पद और सर्वाधिक अभ्यर्थी हैं। भर्ती कुल 10768 रिक्तियों के लिए हो रही है। इस आकड़े के अनुसार अभी नौ हजार से अधिक शिक्षकों के अंतिम चयन का परिणाम बाकी रह गया है। यूपीपीएससी की ओर से परिणाम जारी करने में प्रयास तेज किए जाने के बावजूद जून माह तक ही भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के आसार हैं। जबकि अभ्यर्थियों को इसका आश्वासन दिया गया है कि 30 मई तक सभी परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। 1पिछले साल 29 जुलाई को हुई लिखित परीक्षा के बाद शासन की मंशा के अनुसार दिसंबर तक सभी रिक्तियां भरे जाने की योजना थी। कार्ययोजना का पालन होने पर 2019-20 के नए शैक्षणिक सत्र से ही राजकीय माध्यमिक स्कूलों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्त पहले से चल रही कमी को पूरा करने की तैयारी थी लेकिन, यूपीपीएससी ने पहला परिणाम ही 16 मार्च को जारी किया था। अब परिणामों में तेजी लाए जाने के बाद भी शिक्षा के मध्य सत्र तक शिक्षकों की नियुक्ति होने के पीछे सभी चयनितों का सत्यापन होने और काउंसिलिंग की प्रक्रिया भी बाकी रहना अहम कारण है।