अनुपस्थित मिले सात ब्लॉकों के बीईओ, स्पष्टीकरण तलब
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने डीएम को पत्र भेजकर बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखा कार्यालय को प्राथमिक स्कूल जानकीनगर से हटाकर पंतनगर स्थित विभाग के कार्यालय में स्थानांतरित करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि स्कूल में कार्यालय संचालित होने से छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।...
गोंडा : भीषण गर्मी को देखते हुए जिले के 17 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में गुरुवार से अवकाश घोषित कर दिया गया है। यहां पढ़ने वाले छात्रों को 30 जून तक छुट्टी दी गई है। जबकि स्कूल की सुरक्षा को लेकर चपरासी व चौकीदार ड्यूटी करेंगे। यह निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने जारी किया है। स्कूल में तैनात वार्डेन व शिक्षिका अवकाश पर रहेंगी लेकिन, बीच-बीच में विद्यालय का जायजा लेती रहेंगी। बीएसए ने 21 जून को स्कूल के स्टॉफ को उपस्थित होकर चालू सत्र की तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया है। बुधवार को बीएसए ने पंतनगर स्थित कार्यालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा के लिए अफसरों की बैठक बुलाई थी, जिसमें बिदुवार कार्यों की समीक्षा की गई। जिला स्तरीय पुस्तक मेले का आयोजन जुलाई में होगा, इसको लेकर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सूचना के बावजूद अनुपस्थित रहने पर बेलसर, कटराबाजार, मनकापुर, नवाबगंज, रुपईडीह, तरबगंज व नगर क्षेत्र के खंड शिक्षाधिकारी से तीन दिवस में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। 20 मई तक नामांकित बच्चों की सूचना 31 मई तक विभागीय पोर्टल पर फीड कराने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक मे जिला समन्वयक विनोद कुमार जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे। इनसेट