मतदान के लिए बूथवार तैयार हो रहे ईवीएम
महराजगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में मतदान के लिए प्रयुक्त होने वाली ईवीएम, वीवीपैट को संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथों के लिए कैंडिडेट, सेटिग, बैलेट यूनिट, में मतपत्र लगाने एवं सीलिग का कार्य कलेक्ट्रेट में चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय व प्रेक्षक अरूण कुमार सेन ने बूथवार तैयार किए जा रहे ईवीएम के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने इंजीनियरों से ईवीएम के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले में 2277 बीयू, 2277 सीयू और 2463 वीवीपैट आवंटित किया गया है। ईवीएम को रेडी टू वोट करना सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस कार्य में ईवीएम को बैलेट पेपर सेटिग, वीवीपैट मशीन में चुनाव चिन्ह की सेटिग की जाती है। कंट्रोल यूनिट की क्रियाशीलता का परीक्षण भी किया जाता है। एक बार सेटिग हो जाने के बाद ईवीएम एक पूरी यूनिट बन जाती है। इसमें सीयू यानी कंट्रोल यूनिट, बीयू बैलेट यूनिट और वीवीपैट के रूप में होती है। इसे तैयार करके बूथवार रेंडमाइजेशन के बाद स्ट्रांग रूम में सील कर दिया जाएगा। पारदर्शिता कायम रखने के लिए सभी उम्मीदवार और एजेंट तैयारी के समय मौजूद रहते हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम सेटिग के लिए चिह्नित हाल, बरामदे के अंदर मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि तथा माचिस, सिगरेट, धूम्रपान एवं शस्त्र आदि प्रतिबंधित है। इस दौरान एआरओ सत्यम मिश्र, देवेंद्र कुमार, जसधीर सिंह व राजेश जायसवाल उपस्थित रहे।