न्यायालय के निर्देश पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा
संसू, बारा: दुष्कर्म के आरोपी एक शिक्षक के खिलाफ न्यायालय के निर्देश पर बारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिक्षक के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक एएनएम ने शिक्षक के खिलाफ पांच माह पूर्व दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
महिला एएनएम ने शिक्षक मनीष सिंह निवासी बेमरा शंकरगढ़ पर 29 नवम्बर 2018 को आरोप लगाया थ िउसने अपने एक साथी संग दुष्कर्म किया। फिर उलटा महिला व अपने एक प्रतिद्वंदी सुशील सिंह समेत महिला पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में महिला ने घटना की लिखित सूचना थाने से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक देते हुए आरोप लगाया कि आरोपित शिक्षक ने उपस्वास्थ्य केंद्र में घुसकर दुष्कर्म किया। फिर उसका वीडियो बनाकर धमकी दे रहा है। तब पुलिस ने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई थी, जबकि आरोपित शिक्षक ने महिला पर गंभीर आरोप लगाते हुए धमकाने एवं लाखों की मांग करने का आरोप लगाया था जिस पर पुलिस ने जांच की और मामला सही पाने पर महिला समेत दो लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन महिला ने मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की कार्रवाई न होने पर न्यायालय की शरण ली।
न्यायालय ने बारा पुलिस को मुकदमा दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस ने आरोपित शिक्षक मनीष सिंह के विरूद्ध कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। जिससे एक बार फिर मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है