अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की जल्द पूरी होगी तलाश
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की तलाश जल्द ही पूरी होने वाली है। विभाग उनकी नियुक्ति के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू करने जा रहा है। विभागीय स्तर पर नोटिस निकालकर शिक्षकों से आवेदन लिए जाएंगे, उसके बाद परीक्षा कराकर नियुक्ति देने की उम्मीद है। शासन के निर्देश पर वर्तमान शैक्षणिक सत्र में भी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों को संचालित किया जाना है। विद्यालयों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। करीब 102 विद्यालय चयनित किए गए हैं पर अभी तक इन विद्यालयों पर शिक्षक तैनात नहीं हो सके। अप्रैल से ही अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों को संचालित किया जाना था। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद इस संबंध में नया विज्ञापन भी नहीं प्रकाशित किया गया। बीच का रास्ता निकालते हुए विभागीय स्तर पर सूचना जारी कर आवेदन मांगने पर विचार हो रहा है। शिक्षक अपने ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर ही आवेदन कर सकेंगे। अंग्रेजी माध्यम के एक स्कूल में एक प्रधानाध्यापक व चार शिक्षकों की तैनाती की जानी है। इस तरह पांच सौ से अधिक शिक्षक नए विद्यालयों के लिए चाहिए। इसी के साथ पहले से संचालित अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में मौजूद रिक्तियों को भी भरने का प्रयास किया जाएगा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों को संचालित करना प्राथमिकता में है। जल्द ही शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।जागरण संवाददाता, गोरखपुर : अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की तलाश जल्द ही पूरी होने वाली है। विभाग उनकी नियुक्ति के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू करने जा रहा है। विभागीय स्तर पर नोटिस निकालकर शिक्षकों से आवेदन लिए जाएंगे, उसके बाद परीक्षा कराकर नियुक्ति देने की उम्मीद है। शासन के निर्देश पर वर्तमान शैक्षणिक सत्र में भी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों को संचालित किया जाना है। विद्यालयों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। करीब 102 विद्यालय चयनित किए गए हैं पर अभी तक इन विद्यालयों पर शिक्षक तैनात नहीं हो सके। अप्रैल से ही अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों को संचालित किया जाना था। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद इस संबंध में नया विज्ञापन भी नहीं प्रकाशित किया गया। बीच का रास्ता निकालते हुए विभागीय स्तर पर सूचना जारी कर आवेदन मांगने पर विचार हो रहा है। शिक्षक अपने ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर ही आवेदन कर सकेंगे। अंग्रेजी माध्यम के एक स्कूल में एक प्रधानाध्यापक व चार शिक्षकों की तैनाती की जानी है। इस तरह पांच सौ से अधिक शिक्षक नए विद्यालयों के लिए चाहिए। इसी के साथ पहले से संचालित अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में मौजूद रिक्तियों को भी भरने का प्रयास किया जाएगा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों को संचालित करना प्राथमिकता में है। जल्द ही शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।