तीन जून को होगा टीजीटी अंग्रेजी का साक्षात्कार
प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र भले ही वर्षो पहले की परीक्षाओं का परिणाम जारी कर रहा है लेकिन, उनमें से तमाम के रिजल्ट अधूरे हैं। यही वजह है कि उसे खास वर्ग के लिए फिर से साक्षात्कार कराना पड़ रहा है। चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी वर्ष 2011 अंग्रेजी विषय का अंतिम परिणाम गुरुवार को जारी किया है अब शुक्रवार को नई विज्ञप्ति निकाली गई है इसमें कहा गया है कि अनुसूचित जनजाति के पद का साक्षात्कार अभी पूरा नहीं हुआ है, वह तीन जून को कराया जाएगा। चयन बोर्ड के उपसचिव की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि टीजीटी वर्ष 2011 अंग्रेजी विषय के अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए दो मई को बुलाया गया था। इंटरव्यू देने दो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और जो दो अभ्यर्थी साक्षात्कार देने पहुंचे उन्होंने आवेदन में अनुसूचित जनजाति भरा थे लेकिन वे इस वर्ग के नहीं थे। ऐसे में चयन बोर्ड ने उनका अभ्यर्थन गुरुवार को निरस्त कर दिया है।