बूथों तक मतदाता को लाएं रोजगार सेवक
जागरण संवाददाता, महराजगंज: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में परियोजना निदेशक राजकरन पाल की अध्यक्षता में रोजगार सेवकों की बैठक हुई। इस दौरान परियोजना निदेशक ने कहा कि मतदान 19 मई को है। 1 गांवों में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदान के लिए प्रेरित करें। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करें। मतदान शतप्रतिशत होगा तो महराजगंज का नाम देश में रोशन होगा व लोगों की नजर में होगा, जिससे विकास में प्रगति भी होगी। मतदान फीसद बढ़ाने के कार्य में मेहनत और लग्न से लगें। जो मतदाता मतदान करने न पहुंचे, उन्हें चिन्हित कर उनके घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित कर बूथों तक लाएं। मतदान के दिन दिव्यांगों और बुजुर्गों को भी बूथों तक पहुंचाने में सहयोग करें । डीसी मनरेगा उपेंद्र पाल ने कहा कि लोगों को यह भी बताएं कि लोग किसी के बहकावे में न आएं। निर्भीक होकर बिना किसी के दबाव में मतदान करें। 1 बैठक में डीसी एनआरएलएम र¨वद्र वीर यादव एपीओ दिलीप कुमार गौतम अदि ने मतदान फीसद बढ़ाने पर जोर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में रोजगार सेवक उपस्थित रहे।जागरण संवाददाता, महराजगंज: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में परियोजना निदेशक राजकरन पाल की अध्यक्षता में रोजगार सेवकों की बैठक हुई। इस दौरान परियोजना निदेशक ने कहा कि मतदान 19 मई को है। 1 गांवों में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदान के लिए प्रेरित करें। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करें। मतदान शतप्रतिशत होगा तो महराजगंज का नाम देश में रोशन होगा व लोगों की नजर में होगा, जिससे विकास में प्रगति भी होगी। मतदान फीसद बढ़ाने के कार्य में मेहनत और लग्न से लगें। जो मतदाता मतदान करने न पहुंचे, उन्हें चिन्हित कर उनके घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित कर बूथों तक लाएं। मतदान के दिन दिव्यांगों और बुजुर्गों को भी बूथों तक पहुंचाने में सहयोग करें । डीसी मनरेगा उपेंद्र पाल ने कहा कि लोगों को यह भी बताएं कि लोग किसी के बहकावे में न आएं। निर्भीक होकर बिना किसी के दबाव में मतदान करें। 1 बैठक में डीसी एनआरएलएम र¨वद्र वीर यादव एपीओ दिलीप कुमार गौतम अदि ने मतदान फीसद बढ़ाने पर जोर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में रोजगार सेवक उपस्थित रहे।उपस्थित मतदानकार्मिक’जागरणजिला पंचायत सभागार में प्रशिक्षण को संबोधित करते पीडी’जागरणजागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में माइक्रोआब्जर्वर सहित 9240 कार्मिकों द्वारा चुनाव कराया जाएगा। इससे पहले इन्हें 11 मई से आइटीएम चेहरी में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कार्मिक पवन अग्रवाल ने बताया कि प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली 1.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक चलेगा। 11 मई को प्रथम पाली में पार्टी संख्या एक से 230 तथा द्वितीय पाली में 231 से 460 तक का प्रशिक्षण होगा। इसी प्रकार 12 मई को प्रथम पाली में 461 से 690 तथा द्वितीय पाली में 691 से 920 तक का प्रशिक्षण, 13 मई को प्रथम पाली में 921 से 1150 तक, द्वितीय पाली में 1151 से 1380 तक का प्रशिक्षण, 14 मई को प्रथम पाली में 1381 से 1610 तक, द्वितीय पाली में 1611 से 1840 तक तथा 15 मई को प्रथम पाली में 1841 से 2070 तक तथा द्वितीय पाली में 2071 से अंत तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान 19 मई को सुबह सात बजे सायं छह बजे तक होगा। 1