एडी बेसिक के समक्ष होगी ग्रेडेड लर्निंग की समीक्षा बैठक
ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम के तहत दिया गया था बचों को ज्ञान -बीआरसी हतीसा पर होगी दोपहर 11 बजे समीक्षा बैठक...
संवाद सहयोगी, हाथरस : ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम के बाद भी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का शैक्षिक ज्ञान बेहतर न हो पाने पर अब अधिकारियों ने मंथन शुरू कर दिया है। गुरुवार को बीआरसी हतीसा पर दोपहर ग्यारह बजे एडी बेसिक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेंगे।
ग्रेडेड लर्निग कार्यक्रम में शिक्षक यदि गंभीरता से कार्य करते तो जिले की स्थिति काफी बेहतर होती। सत्यापन में शिक्षकों के कार्य की पोल तब खुली थी जब पिछले दिनों 340 विद्यालयों का सत्यापन कराया गया। अब स्थिति खराब होने पर इस कार्यक्रम को गंभीरता से लेने की तैयारी में अधिकारी जुट गए हैं। बताते चलें कि तीन चरणों में बेस लाइन, मिड लाइन और एंड लाइन तक बच्चों को शब्दों की पहचान के अलावा बोलना व लिखना तक आ जाना चाहिए था, लेकिन शासन को भेजी गई रिपोर्ट में तमाम शिक्षकों ने एंड लाइन सर्वे की रिपोर्ट बेहतर बताई। जब सत्यापन उच्च अधिकारियों के द्वारा कराया गया तो शिक्षकों की हकीकत सामने आ गई। जिले की प्रदेश में 40वें स्थान पर स्थिति है। अब गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र हतीसा पर दोपहर 11 बजे समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें एडी बेसिक इंद्र प्रकाश सोलंकी खंड शिक्षा अधिकारियों के अलावा जिला व ब्लॉक रिसोर्स पर्सन को जरूरी निर्देश देंगे।