ग्रेडेड लर्निग कार्यक्रम के परिणामों का हुआ सत्यापन
जनपद के परिषदीय विद्यालयों में संचालित शिक्षा कायाकल्प-ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम का शनिवार को नामित टीम के सदस्यों ने विद्यालयों पर पहुंचकर मूल्यांकन किया।...
संतकबीर नगर: जनपद के परिषदीय विद्यालयों में संचालित शिक्षा कायाकल्प-ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम का शनिवार को नामित टीम के सदस्यों ने विद्यालयों पर पहुंचकर मूल्यांकन किया। अंतिम रिपोर्ट से बच्चों के वास्तविक उपलब्धियों की तुलना करके इसकी रिपोर्ट एप के माध्यम से राज्य परियोजना कार्यालय को ऑनलाइन भेजी गई।
मेंहदावल विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय टड़वरिया पर डीआरपी पवन कुमार यादव ने मूल्यांकन किया। उन्होंने हर कक्षा के पांच बच्चों से सवाल करके उनके अधिगम स्तर की जानकारी लिया। इस दौरान प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र मिश्र, एबीआरसी गिरिजेश पति त्रिपाठी, राजकुमार आदि मौजूद रहे। एबीआरसी और ब्लाक रिसोर्स पर्सन मेंहदावल मो. असजद ने प्राथमिक विद्यालय दुर्गजोत और विनोद कुमार ने इंदरपुर में मूल्यांकन किया। सेमरियावां विकास खंड में एबीआरसी जफीर अली करखी ने सदस्यों के साथ प्राथमिक विद्यालय गरथौली, डिघवा, सिसवा दाखिली, नबीपुर परसोहियां आदि में शैक्षिक गुणवत्ता की परख किया। टीम के सदस्यों द्वारा विद्यालय परिसर की स्वच्छता तथा वार्षिक परीक्षा के परिणाम के अभिलेखों को भी देखा गया। इस दौरान अनुराधा चौधरी,रीता सक्सेना, एबीआरसी जलालुद्दीन, अब्दुर्रहीम, इम्तिया•ा अहमद, सुचित कुमार ,जफर आलम, अरविद कुमार, मंजू देवी, नीलम द्विवेदी, फिरोजा खातून, रुकैय्या खातून, हमीदुद्दीन, उषा चौधरी आदि मौजूद रहीं