प्राथमिक विद्यालयों में लगे हैंडपंप खराब
जागरण संवाददाता, खनुआ, महराजगंज: नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में लगे इंडिया मार्क हैंडपंप महीनों से खराब पड़े हैं। जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं व भोजन बनाने वाले रसोइयों के लिए पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। कई बार संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधानों द्वारा शिकायत भी की गई, लेकिन इस पर अब तक कोई पहल होती नहीं दिख रही है। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खनुआ, प्राथमिक विद्यालय कैथवलिया उर्फ बरगदही, प्राथमिक विद्यालय सुंडी सहित दर्जन भर से अधिक सरकारी विद्यालयों में लगे हैंडपंप विगत कई महीनों से बंद पड़े हैं। ऐसे में स्कूल के बच्चों को दोपहर के भोजन के समय परिसर के बाहर लगे छोटे नलों पर जाना पड़ता है। वहीं रसोइयों को भी भोजन बनाने के लिए पानी बाहर से लाना पड़ता है। समाजसेवी उमाशंकर यादव, दिनेश, प्रमोद, राजनारायण, उमेश यादव, बबलू चौधरी, हमीद, अजीमुल्लाह, जगदीश साहनी, राधेश्याम भारती, बेचन मौर्या सहित अन्य लोगों ने खराब पड़े हैंडपंपों को ठीक कराने की मांग की है। खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव ने कहा कि खराब हैंडपंपों को शीघ्र मरम्मत कराई जाएगी।