महराजगंज : फीड़िग में गड़बड़ी पर नपेंगे जिम्मेदार
जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में मतदान के लिए प्रयुक्त होने वाली ईवीएम, वीवीपैट को संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथों के लिए कैंडिडेट, सेटिंग, बैलेट यूनिट, में मतपत्र लगाने एवं सिलिंग का कार्य कलेक्ट्रेट में दूसरे दिन भी जारी रहा।1इस दौरान सामान्य प्रेक्षक अरूण कुमार सेन ने कर बूथवार तैयार किए जा रहे ईवीएम के कार्यों की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में काफी सावधानी और सतर्कता बरतें। ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की समस्या न आएं। अगर कोई गड़बड़ी मिली तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।1अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल ने बताया कि जिले में 2277 बीयू, 2277 सीयू और 2463 वीवीपैट आवंटित किया गया है। इसे मतदान के लिए तैयार किया जा रहा है। इस दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।ईवीएम में फीडिंग कार्य का जायजा लेते प्रेक्षक ’ जागरणपूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आज महराजगंज में 1महराजगंज: राज्यसभा में नेता विपक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद शनिवार को महराजगंज आएंगे। इस दौरान वह दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि नेता विपक्ष द्वारा सायं पांच बजे से बृजमनगंज क्षेत्र के कोल्हुई तथा रात नौ बजे निचलौल के गड़ौरा में जनसभा को संबोधित किया जाएगा। श्रीनेत ने बताया कि गुलाम नबी आजाद रविवार को भी महराजगंज में पांच कस्बों में जनसभा को संबोधित करेंगे।विधानसभा क्षेत्र>>बीयू>>सीयू>>वीवीपैट 1फरेंदा>>410>>410>>4431नौतनवा>>431>>431>>4661सिसवा>>479>>479>>5181सदर>>476>>476>>5151पनियरा>>481>>481>>521प्रेक्षक ने लिया चुनाव की तैयारियों का जायजा 1जागरण संवाददाता, नौतनवा, महराजगंज: चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए प्रेक्षक सुधीर कुमार कोरिका ने शुक्रवार को नौतनवा में स्थित विश्रम गृह में पुलिस अधिकारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर चुनाव व्यवस्था को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।1इस दौरान उन्होंने ने कस्टम कार्यालय, एसएसबी बटालियन तथा मतदान केंद्रों का कर व्यवस्थाएं देखीं। जहां छोटी-मोटी कमियां सामने आईं, जिन्हें दूर करने के निर्देश दिए। मतदाताओं को बेखौफ होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। प्रेक्षक सुधीर कुमार कोरिका नौतनवा कस्बे में बूथों का जायजा लिया। बूथ कक्ष में प्रकाश व्यवस्था है या नहीं।1प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल में बनाए गए मतदान केंद्रों को देखा तथा मतदान केंद्रों पर विद्युत, पेयजल, रैंप व शौचालय आदि की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी करते हुए दिव्यांग मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी की।1क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतदाताओं से बातचीत करते हुए निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। कोई डराता या धमकाता है तो इसकी शिकायत पुलिस से करें। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।1इस दौरान पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, पुलिस क्षेत्रधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बिहागड़ सिंह सहित नौतनवा सर्किल की पुलिस फोर्स एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।