रखरखाव के अभाव में जर्जर हो गए आंगनबाड़ी केंद्र
जागरण संवाददाता, आनंदनगर, महराजगंज: एक तरफ जहां शासन द्वारा प्रत्येक ग्रामसभा व कस्बों में जनसंख्या के अनुसार जगह जगह नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना कराई जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं द्वारा बच्चों को पढ़ाना, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के संबध में जानकारी देने के साथ ही कई प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। 1 विभागीय उदासीनता व रखरखाव के अभाव में यह भवन जर्जर हो गए हैं। केंद्रों के निरीक्षण के दौरान ऐसे कई आंगनबाड़ी केंद्र मिले, जहां विभागीय लापरवाही व कार्य के प्रति उदासीनता झलक रही थी । केंद्र के आसपास गंदगी फैली हुई है। सीडीपीओ धानी रीता मणि का कहना है कि केंद्रों की जांच कराई जाएगी। जिन केंद्रों पर गंदगी मिलेगी, उनके विरुद्ध कार्रवाई भी होगी।जागरण संवाददाता, आनंदनगर, महराजगंज: एक तरफ जहां शासन द्वारा प्रत्येक ग्रामसभा व कस्बों में जनसंख्या के अनुसार जगह जगह नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना कराई जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं द्वारा बच्चों को पढ़ाना, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के संबध में जानकारी देने के साथ ही कई प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। 1 विभागीय उदासीनता व रखरखाव के अभाव में यह भवन जर्जर हो गए हैं। केंद्रों के निरीक्षण के दौरान ऐसे कई आंगनबाड़ी केंद्र मिले, जहां विभागीय लापरवाही व कार्य के प्रति उदासीनता झलक रही थी । केंद्र के आसपास गंदगी फैली हुई है। सीडीपीओ धानी रीता मणि का कहना है कि केंद्रों की जांच कराई जाएगी। जिन केंद्रों पर गंदगी मिलेगी, उनके विरुद्ध कार्रवाई भी होगी।